केरल में एक बार फिर स्वास्थ्य संकट गहराता दिख रहा है. जहां एक ओर राज्य कोरोना के नए मामलों से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर हेपेटाइटिस का जानलेवा प्रकोप भी लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. सबसे (another crisis on Kerala) ज्यादा असर थ्रिसूर जिले में देखने को मिल रहा है, जहां अचानक हेपेटाइटिस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
another crisis on Kerala – थ्रिसूर जिले में हेपेटाइटिस के मामलों में अचानक इजाफा होने के बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. जिला चिकित्सा अधिकारी (DMO) ने साफ कहा है कि सिर्फ उबला हुआ और फिल्टर किया हुआ पानी ही पीएं. बासी खाना खाने से बचें. खासकर होटलों और ढाबों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार 11 साल का जश्न मना रही, उधर ट्रेन से गिरकर लोगों की हुई मौत… राहुल गांधी ने लगाए आरोप