आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनकी साजिश है। उनका मकसद अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित करना है और अरविंद केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ करना है।
इसे भी पढ़ें – जालंधर उपचुनाव : मोहिंदर भगत की जीत पर AAP ने किया जनता का धन्यावाद, कहा- सीएम के कार्यों पर जनता ने लगाई मोहर
ED के मामले में निर्दोष मानकर दी जाती है जमानत
उन्होंने कहा कि ED के मामले में व्यक्ति को जमानत तभी मिलती है, जब अदालत को लगता है कि व्यक्ति निर्दोष है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल जमानत यह मानकर दी कि वह निर्दोष हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फ़ैसले में कहा है कि पूछताछ का मतलब यह नहीं है कि पूछताछ के लिए आप किसी को भी गिरफ़्तार कर लें। इसके साथ ही उन्होंने ED की जांच पर कई और भी सवाल उठाए हैं।