UIDAI ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर फ्री में Aadhar Card Update की तारीख बढ़ाकर 14 सितम्बर 2024 कर दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें – 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, 3 जुलाई को होगा समाप्त
Aadhar Card Update की 14 जून तक थी पहले तारीख
उन्होंने कहा कि पहले 14 जून तक तक फ्री में आधार अपडेट किया जा सकता था जिसे अब तीन महीने आगे बढ़ाते हुए आधार कार्ड को अपडेट करने की तिथि 14 सितम्बर 2024 तक कर दी गई है। नागरिक स्वयं भी uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर करवाया जा सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने आमजन से आह्वान किया है कि जिन व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वे अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा लें ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में परेशानी व समस्या का सामना न करना पड़े।