जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर लौटे विमान के लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद उसके पहिए से चिंगारी और तेज धुआं निकलने लग गया. विमान के पहिए में आग लगने की यह घटना लैडिंग के बाद टैक्सी वे पर जाने के दौरान हुई. जिस समय पहिए में आग और धुआं निकल रहा था तब विमान में करीब 250 यात्री (spark and smoke from wheel) सवार थे.
इसे भी पढ़ें – मथुरा में बड़ा हादसा! खुदाई के दौरान भरभराकर गिरे 6 मकान, 12 से ज्यादा दबे, 3 की मौत
spark and smoke from wheel – लखनऊ एयरपोर्ट पर कल रविवार की सुबह सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, लेकिन गनीमत रही कि इस वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. हज यात्रियों से भरे विमान के लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 6:30 बजे लैंडिंग के दौरान रनवे पर उतरते ही बाएं पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लग गया. इस वजह से वहां पर स्थिति थोड़ी असहज हो गई.