लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 31 अक्टूबर को 150वीं जयंती है. इस अवसर पर देशभर में जगह-जगह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं गुजरात के केवडिया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल की जयंती एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भव्य रूप से मनाई जाएगी. इस बार (glimpse of Devbhoomi) लौह पुरुष के जन्मदिन के 150 साल पूरे हो रहे हैं.
glimpse of Devbhoomi – सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सम्मुख आगामी 31 अक्टूबर को होने वाली परेड में उत्तराखंड राज्य की झांकी अष्ट तत्त्व और एकत्व प्रदर्शित की जाएगी. इस झांकी के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड के अध्यात्मिक और प्राकृतिक वैभव के साथ ही संस्कृति और प्रगति के विभिन्न आयामों को उजागर किया जाएगा.
उत्तराखंड के लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति
एकता दिवस के इस मुख्य समारोह में आयोजित परेड के दौरान राज्य के लोक कलाकारों का दल उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. सूचना विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सम्मुख आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुख्य समारोह में उत्तराखंड को प्रतिभाग करने का गौरव मिला है.
उत्तराखंड की झांकी का चयन
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की विशेषज्ञ समिति द्वारा कई दौर के विचार-विमर्श और परीक्षण के बाद देश के चुनिंदा आठ राज्यों के साथ ही उत्तराखंड की झांकी का अंतिम रूप से चयन किया गया. आठ तत्त्वों की समरसता और एकता की भावना का प्रतीक राज्य की झांकी अष्ट तत्त्व और एकत्व में उत्तराखंड के दिव्य धार्मिक स्थलों, प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही सतत एवं समग्र विकास के प्रति प्रगतिशील दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया जाएगा.


