चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है और उससे पहले कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं. चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त में अब एक( Very Bad News After Second ODI) और नाम जुड़ गया है. बात हो रही है जैकब बेथल की जो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने इसकी पुष्टि की.
Very Bad News After Second ODI – बटलर ने बताया कि जैकब बेथल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. बेथल दूसरे वनडे मैच में भी नहीं खेले थे और इस मैच में इंग्लैंड की हार के बाद ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गया. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टॉम बैंटन की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है. ये खिलाड़ी हाल ही में दुबई में ILT20 में खेल रहा था, जहां उनके बल्ले से दो शतक निकले.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम
फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
टॉम बैंटन में हम दम
जैकब बेथल की जगह इंग्लैंड की टीम में शामिल होने वाले टॉम बैंटन भी दमदार बल्लेबाज हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज हाल ही में दुबई में काफी क्रिकेट खेला है. वो मुंबई इंडियंस एमिरेट्स के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 में खेले, जहां उन्होंने 54.77 की धमाकेदार औसत से 493 रन ठोके. उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले. इस खिलाड़ी ने 21 छक्के लगाए.
चैंपियंस ट्रॉफी से अबतक 8 खिलाड़ी बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी से अबतक कुल 8 बड़े खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. पाकिस्तान के सैम अय्यूब चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और जेराल्ड कोट्जिया भी टूर्नामेंट से बाहर हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के भी 2 दिग्गज बाहर हैं. जॉश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे. इन दोनों के अलावा मार्कस स्टोयनिस ने अचानक वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया.