सागर : जिले के मेहर गांव में दूषित पानी पीने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। दूषित पानी के चलते हुई उल्टी-दस्त से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गुरुवार को रातभर बीएमसी और जिला अस्पताल में बीमार ग्रामीणों के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं, जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में (70 People Fell Ill Due To Contaminated Water) मरीजों को भर्ती किया गया है। इनमें करीब एक दर्जन से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – हंगामे के बीच वित्त मंत्री ने पेश किया 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट
70 People Fell Ill Due To Contaminated Water – जानकारी के अनुसार, सागर से 25 किलोमीटर दूर झांसी-सागर रोड पर नरयावली विधानसभा के मेहर में पंचायत के आदिवासी मुहाल नारायणपुरा में लगे बोर का पानी पीने से रविदास मंदिर के पास रहने वाली नेहा बंसल को बुधवार रात में उल्टियां हुई। पहले तो परिवार वालों ने बोर के पानी पर संदेह न करते हुए अन्य कारण माना और नेहा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद दूसरे दिन गुरुवार सुबह नेहा के घर के ही सात लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। देखते ही देखते गांवभर के लोग बीमार होने लगे।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में बुराड़ी जैसी घटना, फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव
हालत यह हो गई कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए, जिसके बाद परिवार के लोग मरीजों को बांदरी अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गुरुवार दोपहर तक उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों संख्या 70 तक पहुंच गई थी। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि दूषित पानी पीने के कारण मरीजों को पेट में संक्रमण फैलने की आशंका है।