2000 में कई नए एक्टर्स और एक्ट्रेसिस ने बॉलीवुड डेब्यू किया था, उन एक्ट्रेसिस में एक अमीषा पटेल भी थीं. जिस फिल्म से अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अमीषा (films of Amisha Patel) के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. अमीषा दिखने में भी खूबसूरत थीं और एक्टिंग भी अच्छी करती थीं. उन्होंने बैक टू बैक कई सफल फिल्में कीं लेकिन बाद में उनका करियर डाउन सा होने लगा था. इस साल अमीषा अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.
films of Amisha Patel – 9 जून 1975 को मुंबई में जन्मीं अमीषा पटेल की मां आशा पटेल भी एक्ट्रेस रही हैं. इनके पिता अमित पटेल बिजनेसमैन हैं और इनके भाई अश्मित पटेल भी एक्टर हैं. अमीषा ने अमेरिका के टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से 1997 में ग्रेजुएशन किया था और फिर मुंबई में मॉडलिंग करने लगी थीं. अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी सक्सेसफुली काम किया है.
‘कहो ना प्यार है’
2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने डेब्यू किया था. राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने, डायलॉग्स, कहानी सबकुछ लोगों ने पसंद किया था. खासकर लड़कियों को ऋतिक और लड़कों को अमीषा काफी पसंद आए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म कहो ना प्यार है का बजट 10 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 78.93 करोड़ था.
‘गदर: एक प्रेम कथा’
2001 में अमीषा पटेल की दूसरी हिंदी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बंटवारे के समय की कहानी को दिखाया गया था, जिससे एक प्यारी सी लव स्टोरी भी जुड़ी थी. सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा इस फिल्म में ओम पुरी, विवेक शौक, अमरीश पुरी और उत्कर्ष शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 18 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 132.60 करोड़ था.