इंदौर : भारतीय सरहद की हिफाजत के लिए जान की बाजी लगाने की शपथ के साथ इंदौर (485 Soldiers Joined BSF) में सोमवार को 485 नव आरक्षक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में औपचारिक रूप से शामिल हो गए। बीएसएफ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) में आयोजित परेड के दौरान इन नव आरक्षकों को केंद्रीय सशस्त्र बल में विधिवत शामिल किया गया।
इसे भी पढ़ें – अस्पताल में पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से कराया बेड साफ़, रोती-बिलखती रही पीड़िता
485 Soldiers Joined BSF – इस दौरान नव आरक्षकों ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को साक्षी मानकर भारतीय सीमाओं की रक्षा के साथ देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने की शपथ ली। एसटीसी के महानिरीक्षक अश्वनी कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शपथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि एसटीसी में 44 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के दौरान 485 जवानों को शारीरिक व मानसिक मजबूती, युद्ध कौशल और हथियार चलाने तथा इनके रख-रखाव के गुर सिखाए गए।
इसे भी पढ़ें – उमा भारती के रिश्वत लेते पकड़े जाने का दावा करते हुए वीडियो यूट्यूब पर डाला, मामला दर्ज
उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान जवानों को सामाजिक सरोकारों के प्रति भी जागरूक किया गया क्योंकि सीमाओं पर तैनाती के दौरान उनका वास्ता समाज के अलग-अलग लोगों से पड़ता है।अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ में शामिल होने वाले नव आरक्षकों में मध्य प्रदेश और बिहार के तीन-तीन, पश्चिम बंगाल के 153 और झारखंड के 326 निवासी शामिल हैं।