भोपाल/सागर भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में चल रही शारीरिक परीक्षा में 42 जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। तीन दिन में सेना के अधिकारियों ने दस्तावेज (42 Fake Candidates Caught) परीक्षण में इन जालसाजों को पकड़ा है। इनमें से कई ने आधार कार्ड, मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि में बदल दी थी, तो कई ने अपना पता ही बदल डाला। सेना के अधिकारियों द्वारा दस्तावेज जब्त कर इनकाे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। साथ ही इन्हें सेना ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है, जिससे वे आगामी किसी भर्ती में यह फर्जीवाड़ा कर शामिल न हो सकें।
इसे भी पढ़ें – जबलपुर में 800 करोड़ की लागत के ब्रिज की ऊपरी परत पर दरार, अफसरों ने किया मुआयना
42 Fake Candidates Caught – दरअसल, सागर जिले के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर 6 जनवरी से अग्निवीर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा चल रही है। 6 से 8 जनवरी को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए भेजा गया। दस्तावेज परीक्षण में 42 ऐसे अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है, जिन्होंने दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया था। यही नहीं कुछ ने तो दस्तावेज ही फर्जी बनाए थे। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती में शामिल होने के लिए अपनी जन्मतिथि में भी हेरफेर की।
इसे भी पढ़ें – नौकरानी ने ब्लैकमेल कर ज्योतिषी से ऐंठे करोड़ों रुपये, पुलिस ने 24 घंटे में मामला सुलझाया
लेकिन जब आधार कार्ड की जांच सेना द्वारा की गई तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। फर्जीवाड़े में कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल थे, जिन्होंने झूठा पता लिख दिया। यह लोग मूल रूप से उप्र और राजस्थान के रहने वाले थे। मप्र का पता डालकर परीक्षा में शामिल हो गए। यह भर्ती मध्य प्रदेश के ग्वालियर सहित दस जिलों के लिए थी। इसमें उप्र, राजस्थान तक के युवक फर्जीवाड़ा कर शामिल हुए।