तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में बड़ा हादसा हो गया है। कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – Panipat Crime News : जिम ट्रेनर के इश्क में करवाया पति का मर्डर, मामले में ढाई साल बाद हुआ बड़ा खुलासा
अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने वाले लोगों की मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं। इस मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अगर जनता ऐसे अपराधों में शामिल लोगों के बारे में जानकारी देती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा।