नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने संसद हमले की 23वीं बरसी पर (23rd Anniversary Of Parliament Attack) वीरों को श्रद्धांजलि दी।

इसे भी पढ़ें – ओडिशा के सुंदरगढ़ में बदमाशों ने गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या की

राष्ट्रपति ने कहा, “उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा मैं उन वीरों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने 2001 में आज के दिन हमारी संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका साहस और निस्वार्थ सेवा भाव हमें प्रेरित करता रहेगा। राष्ट्र उनके और उनके परिवारों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेगा। इस दिन, मैं आतंकवाद से लड़ने  के लिए भारत के अटूट संकल्प को दोहराती हूं। हमारा देश आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट है।”

23rd Anniversary Of Parliament Attack  – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न राजनीतिक हस्तियों ने शुक्रवार को 13 दिसंबर 2001 को संसद हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कहा, “2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों  को श्रद्धांजलि। उनका बलिदान हमारे देश को सदैव प्रेरित करता रहेगा। हम उनके साहस और समर्पण के लिए सदैव आभारी रहेंगे।”

इसे भी पढ़ें – अदाणी विवाद पर मचा सियासी घमासान, ‘देश नहीं बिकने देंगे’ के बैनर के साथ विपक्ष का प्रदर्शन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद हमले मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “हम उन बहादुर कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 2001 में इसी दिन आतंकवादी हमले के खिलाफ संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके अदम्य साहस और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। हम उनके परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

Share.
Exit mobile version