देश की अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है। मणिपुर, असम महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं, बिहार में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जहां पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें – NDA ने किया ऐलान, बिहार से उपेंद्र कुशवाहा होंगे राज्यसभा प्रत्याशी
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपये
बिहार सीएमओ ने इस बार की जानकारी साझा की है। वहीं, बिहार सरकार ने बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लोगों को परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी एलान किया है। राज्य में स्थिती का जायजा लेने के लिए आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज राज्य के कई हिस्सों में हवाई परिक्षण भी किया।