राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पानी की कमी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में इस मुद्दे पर आपातकालीन बैठक करेगी। इस बैठक की अगुवाई दिल्ली की जल मंत्री आतिशी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे, जिसमें मुख्य सचिव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली उप राज्यपाल के आदेश, दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगी मजदूरों की छुट्टी, वेतन भी नहीं कटेगा
पानी की बर्बादी पर लगाया जुर्माना
वहीं, इससे पहले दिल्ली मंत्री ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा द्वारा यमुना में दिल्ली का हिस्सा रोक दिए जाने के कारण जलापूर्ति में कमी आई है। वहीं, इसके साथ ही सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमें बनाई गई हैं।