बरेली : टीवी सीरियल अभिनेत्री सपना सिंह के 14 साल के बेटे को उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाया जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के विरोध में अभिनेत्री ने बरेली में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर
लिया गया। अधिकारियों ने (TV Actress’s Son Dies) बुधवार को यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें – गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं : सीएम योगी
TV Actress’s Son Dies – पुलिस के अनुसार, आठवीं कक्षा का छात्र सागर (14) अपने मामा ओम प्रकाश के साथ आनंद विहार कॉलोनी, बरेली में रहता था। रविवार सुबह उसका शव इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास मिला। एक दिन पहले ओम प्रकाश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि सागर शनिवार को स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को उसका शव बरामद हुआ लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। सोमवार को सागर के परिजनों ने शव की पहचान की।
इसे भी पढ़ें – हाथरस में दो वाहनों की भिड़ंत में सात की मौत, 13 घायल
मंगलवार को 90 मिनट से अधिक समय तक चला अभिनेत्री का विरोध प्रदर्शन स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद समाप्त हुआ। पुलिस के मुताबिक, अभिनेत्री के बेटे सागर गंगवार के दो दोस्तों अनुज और सनी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।भुता थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया, ‘‘अनुज और सनी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। ओवरडोज के कारण सागर बेहोश हो गया। घबराकर वे सागर को घसीटकर एक खेत में ले गए और उसे वहीं छोड़ दिया।’’