सुकमा : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ की जा रही लगातार कार्रवाई का (Six Naxalites Surrendered) असर दिख रहा है। शुक्रवार को सुकमा जिले में एक नक्सली दम्पति समेत 6 नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर कुल 24 लाख का इनाम घोषित था। इनमें नक्सल दम्पति पर 10 लाख, एक महिला, एक पुरुष नक्सली पर 5-5 लाख एवं दो पुरुष नक्सली पर 2-2 लाख का इनाम घोषित था। पूर्व में ये कई नक्सली वारदातों में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें – नक्सलियों ने पर्चा जारी कर स्वीकारा, थुलथुली मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों काे मारा
Six Naxalites Surrendered – आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियाें में महिला नक्सली कमला उर्फ बण्डी दूधी पिता स्व. दूधी कोसा (पति पवन उर्फ कमलू हेमला) (सिलगेर एलओएस कमाण्डर, एसीएम इनामी 5 लाख रुपये) 35 वर्ष निवासी पामलूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पवन उर्फ कमलू हेमला पिता सुक्कू (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर (एसीएम) इनामी 5 लाख रुपये) 27 वर्ष निवासी सावनार मूकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी पिता स्व. मंगड़ू (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम, एसीएम इनामी 5 लाख रुपये) 27 वर्ष निवासी आमापेंटा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, महिला माड़वी नागुल सुशीला पिता माड़वी बाबूराव (किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर, एसीएम इनामी 5 लाख रुपये) 26 वर्ष निवासी ग्राम बडेकेवाल थाना चितंगुफा जिला सुकमा, कुंजाम रोशन उर्फ महादेव पिता जोगा (प्लाटून नम्बर 04 का पार्टी सदस्य, ईनामी 2 लाख रुपये) 18 वर्ष, निवासी भण्डारपदर थाना भेज्जी जिला सुकमा एवं दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी पिता लच्छा (पूर्व सीसीएम सुदर्शन उर्फ दूला दादा का गार्ड पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य इनामी 2 लाख) 28 वर्ष निवासी बुर्कलंका थाना किस्टराम जिला सुकमा शामिल हैं।