मुंबई : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और मुखर अभिनेत्री साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर ‘रामायण’ के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन (Sai Pallavi ) किया। अभिनेत्री ने अफवाहों को ‘मनगढ़ंत’ करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
इसे भी पढ़ें – आशा भोसले की विरासत को आगे ले जा रही हैं उनकी पोती जनाई भोंसले
अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!” साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्री साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में तैयार ‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। ‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका निभा रहीं साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो ‘केजीएफ’ स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में और लारा दत्ता कैकेयी की और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।