चंडीगढ़ : राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं( Rekha Sharma Filed Her Nomination) भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा शर्मा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को यहां हरियाणा से अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव मैदान में एक मात्र उम्मीदवार होने के कारण शर्मा के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है। उपचुनाव के लिए हरियाणा विधानसभा सचिवालय में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते समय शर्मा के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – गुरुग्राम में पब बार के बाहर देसी बम से हमला; NIA की टीम मौके पर पहुंची, दो संदिग्ध हिरासत में
नामांकन दाखिल करने के बाद शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी, जे. पी. नड्डा जी, मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर देश की सेवा करने का मौका दिया।’’ उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाई गई कई पहलों और योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। शर्मा के नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आपको जीत की अग्रिम बधाई एवं मंगलकामनाएं।’
इसे भी पढ़ें – टैक्स चोरी करने की सूचना देने वालों को पुरस्कार देगी हरियाणा सरकार
Rekha Sharma Filed Her Nomination – भाजपा ने 20 दिसंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को शर्मा के नाम की घोषणा की थी। विपक्षी दलों ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। हरियाणा में राज्यसभा की सीट उस समय खाली हो गई थी जब भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में विधायक चुने जाने के बाद अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया था।