नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार को संभल जा रहे हैं।आज सुबह वह दिल्ली से संभल के लिए रवाना होंगे और पीड़ितों से मिलेंगे। वह यह दौरा पीड़ितों (Rahul Gandhi’s Sambhal Visit) के साथ एकजुटता दिखाने और उनकी आवाज उठाने के उद्देश्य से कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – ED का शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में दूसरा समन, चार दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
Rahul Gandhi’s Sambhal Visit – राहुल के संभल आगमन को लेकर संभल जिले के डीएम ने विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक लेटर लिखा है। इसमें यह जिक्र किया गया है 10 दिसंबर तक कोई भी बाहरी व्यक्ति और बड़ा राजनीतिज्ञ संभल में ना आए, इसको लेकर गाजियाबाद, अमरोहा, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी की जाए। डीएम ने पुलिस अधीक्षकों से राहुल गांधी की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्थानीय कानून-व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश : चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के पांच अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करेंगे। वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के भी प्रतिनिधिमंडल के साथ आने की संभावना है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे।