जबलपुर : मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां जानलेवा हमले में एक शख़्स की मौत के बाद उसकी ही गर्भवती पत्नी से अस्पताल का बैड साफ करवाया गया। जमीनी विवाद में बुरी तरह घायल शिवराज नाम के शख्स को
उसकी पत्नी इलाज (Pregnant Wife Cleans Hospital Bed After Husbands Death) के लिए गाड़ासरई स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें – उमा भारती के रिश्वत लेते पकड़े जाने का दावा करते हुए वीडियो यूट्यूब पर डाला, मामला दर्ज
Pregnant Wife Cleans Hospital Bed After Husbands Death – अस्पताल में डॉक्टर्स घायल की जान तो नहीं बचा सके उल्टा मृतक की 5 माह की गर्भवती पत्नी के साथ ही अमानवीय बर्ताव किया गया। घायल की मौत के तुरंत बाद मृतक की गर्भवती पत्नी से, खून से सना बैड साफ करवाया गया। पति की मौत के दर्द में डूबी गर्भवती महिला को यहां अस्पताल के बैड से उसके ही पति का खून साफ करने को मजबूर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की इस क्रूरता का वीडियो भी सामने आया है जहां मृतक की गर्भवती पत्नी अस्पताल का बैड साफ करती दिख रही है।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस बुधनी में जीतेगी तो एक ईंट भी नहीं रखी जाएगी, कार्तिकेय के बयान पर विवाद
इधर अमानवीयता का ये वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नींद से जागे हैं। डिंडौरी के सीएमएचओ कार्यालय से मामले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीएमएचओ ने वीडियो के आधार पर गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स सहित पूरे स्टाफ को ये नोटिस जारी किया है और उनसे इस घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएचओ ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल स्टाफ पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी है।