चंडीगढ़ : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा (People Are Waiting For Congress Government) हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार को बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे। हिसार जिले में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है, वे (लोग) शासन बदलने और कांग्रेस सरकार चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे।’’
इसे भी पढ़ें – ‘बदलाव के दिन’ अपनी ताकत को पहचानें, विनेश फोगाट ने हरियाणा के मतदाताओं से कहा
People Are Waiting For Congress Government – सिरसा से कांग्रेस सांसद ने मतदाताओं से हरियाणा में अपना भविष्य तय करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस जीतती है तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगीं, सैलजा ने कहा कि यह पार्टी आलाकमान को तय करना है। उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पार्टी आलाकमान फैसला करेगा।
इसे भी पढ़ें – युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी-रोजगार दिया गया : सीएम योगी
एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें अपनी वरिष्ठता के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह स्पष्ट है तथा हर कोई जानता है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी। सैलजा ने कहा, ‘लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी।’ कांग्रेस की हरियाणा इकाई में कथित अंदरूनी कलह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले खुद को व्यवस्थित करे।