लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर मंगलवार को चिंता जताई और सरकार से इस पर संसद में बयान देने तथा उचित कदम उठाने की मांग भी की। बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की जनसंख्या करीब आठ प्रतिशत है। पांच अगस्त को शेख हसीना की आवामी लीग सरकार के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश के 50 जिलों में हिंदुओं पर 200 से (Mayawati On Bangladesh Crisis) अधिक हमले दर्ज किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – सपा के बाद कांग्रेस ने किया संभल जाने का ऐलान, पुलिस ने लगाया कड़ा पहरा
Mayawati On Bangladesh Crisis – मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां नई सरकार में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहां बिगड़ते हालात अति दुखद और चिंताजनक है। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे और उचित कदम उठाए।’’