पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद के अश्लील और दुर्भाग्यपूर्ण बयान पर कहा कि हमलोग उन्हें केवल शारीरिक रुप से बीमार समझते थे, लेकिन वे मानसिक रूप से भी बीमार हैं और उन्हें मानसिक (Lalu Prasad Mentally Ill) आरोग्य अस्पताल, कोईलवर में इलाज कराना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – सोरेने के लिए झारखंड में हिट साबित हुई पेंशन स्कीम, अब NDA बिहार में इसी स्कीम को अपनाएगी
Lalu Prasad Mentally Ill – श्री चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और हाल के विधानसभा उपचुनाव में राजद की करारी हार से लालू प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का आँख सेंकने जैसा ओछा बयान महिलाओं के प्रति उनकी घटिया सोच जाहिर करता है। ऐसी सोच के कारण वे महिला आरक्षण बिल का विरोध करते रहे। उनकी पार्टी ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक की प्रति फाड़ी थी। महिला-विरोधी लालू प्रसाद ने कभी महिलाओं को आरक्षण नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें – हमारी शीर्ष प्राथमिकता आदिवासी लोगों के लिए ‘पढ़ाई, कमाई और दवाई’ : मोदी
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प शक्ति के बल पर पिछली लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ। नीतीश कुमार ने छात्राओं के लिए साइकिल-पोशाक योजना लागू की, स्नातक और परास्नातक पास करने वाली अविवाहित महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी और पुलिस सेवा में 35 फीसद आरक्षण दिया। महिलाएं राजद के राज में सर्वाधिक पीड़ित थीं। उन्होंने कहा कि 900 करोड़ रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की गंभीर शारीरिक बीमारियों के कारण राहत देते हुए न्यायालय ने नरमी बरतते हुए उन्हें जमानत दी, लेकिन वे इसका दुरुपयोग कर राजनीतिक में सक्रिय हैं।