नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऑटो चलाने वालों को अपने घर बुलाकर चाय पिलाई थी और उनसे काफी देर तक चर्चा भी की थी। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल एक ऑटो चालक के निमंत्रण पर उसके घर खाना खाने (Kejriwal Will Eat Food At Auto Drivers House) पहुंचने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें – पालम की ‘आप’ विधायक की गुंडागर्दी नहीं चलने दूंगी : स्वाति मालीवाल
Kejriwal Will Eat Food At Auto Drivers House – अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया, “ऑटो चालक भाइयों के साथ मेरा रिश्ता दिल से जुड़ा है। मैंने कल अपने घर उन्हें चाय पर बुलाया था, उनसे खूब बातें की। एक भाई ने तो मुझे अपने घर खाने पर आमंत्रित भी किया।आज दोपहर मैं उनके घर खाना खाने जा रहा हूं। ये रिश्ता रामलीला मैदान से शुरू हुआ था और आज भी उतना ही मजबूत है।”
इसे भी पढ़ें – जंगपुरा से मनीष सिसोदिया ने शुरू किया चुनाव अभियान, कांग्रेस ने कहा हार के डर से बदली सीट
दरअसल सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को अपने घर पर चाय पर आमंत्रित किया था। उस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके साथ सुख दुख बांटना मेरे लिए बेहद खास है। आपसे तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है। समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। आपके जीवन की चुनौतियां और आपकी मेहनत मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है। हमने हमेशा आपके लिए काम किया है और भविष्य में भी आपकी सहूलियत के लिए काम करते रहेंगे।