भारतीय भजन गायक कन्हैया मित्तल(Kanhaiya Mittal) को ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पार्लियामेंट में वहां के सांसद मिस्टर मैथ्यू की ओर से यह सम्मान दिया गया। मिस्टर मैथ्यू ने कन्हैया मित्तल को मुबारकबाद देते हुए सम्मान पत्र से नवाजा और उनका ऑस्ट्रेलिया संसद के दौरे के लिए धन्यवाद किया। ऑस्ट्रेलिया सरकार से सम्मान पाने वाले कन्हैया मित्तल पहले भजन गायक बने।
इसे भी पढ़ें – काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनीं
विश्व भर में देती है जय श्री राम की गूंज सुनाई
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की सांसद भी जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठी। इस मौके पर कन्हैया मित्तल(Kanhaiya Mittal) ने कहा कि अयोध्या में राम लला के विराजमान होने के बाद अब विश्व भर में जय श्री राम की गूंज सुनाई देने लगी है। यह प्रभु राम का ही आशीर्वाद है कि उन जैसे साधारण भजन गायक को ऑस्ट्रेलिया की संसद में विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया है।