संभल : संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के संबंध में तुर्क समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ दर्ज मामला मुरादाबाद से संभल  स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। संभल कोतवाली के थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया, ‘‘मुरादाबाद के पाकबरा पुलिस थाने में शरीफ के बेटे नसीम ने (FIR Lodged Against Local Turks) मामला दर्ज कराया था और कल (बुधवार) इसे संभल स्थानांतरित कर दिया गया।’’

इसे भी पढ़ें – Mahakumbh 2025 : ‘हर घर जल गांव’ बसाएगी योगी सरकार, 40 हजार स्क्वायर फिट एरिया में शुरू हुई तैयारी

उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि नसीम ने आरोप लगाया कि 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवी इकट्ठा हुए और तुर्क समुदाय के लोगों ने गोलियां चलाईं और पथराव किया। उन्होंने कहा, ‘संभल के कोट गर्वी निवासी नसीम का भतीजा वसीम अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी उसे गोली लग गई। उसे मुरादाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसका आपरेशन किया गया।’’ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत तुर्क समुदाय के अज्ञात स्थानीय लोगों के
खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें – यूपी के देवबंद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्ध विदेशी हिरासत में

 FIR Lodged Against Local Turks – दरअसल एक याचिका दाखिल कर दावा किया गया था कि जिस स्थान पर मस्जिद है वहां कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था जिसके बाद अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश दिया था और सर्वेक्षण के दूसरे दिन इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री और भाजपा नेता नितिन अग्रवाल ने पहले दावा किया था कि हिंसा स्थानीय तुर्क और पठान समुदायों के बीच वर्चस्व के संघर्ष से उपजी है।

Share.
Exit mobile version