नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार सोमवार से सड़कों पर उतर गई है। मुख्यमंत्री आतिशी ने दिवाली तक गड्ढामुक्त अभियान पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी है। मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 6 बजे ओखला इंडस्ट्रियल इलाके पहुंचीं और सड़कों के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में दिल्ली सरकार (Delhi Will Be Pothole Free) में कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत ने रोहतक रोड का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री के साथ स्थानीय विधायक धर्मपाल लकड़ा और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें – कानून व्यवस्था चरमरा गई है और दिल्ली में जंगल राज कायम है : अरविंद केजरीवाल
आप मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने रोहतक के सड़कों का निरीक्षण किया। हमने देखा कि कई सड़कें खराब हालत में हैं। बरसात से दिल्ली की सड़कों की दयनीय स्थिति हो गई है। दिल्ली की सड़कों और नालियों की बुरी स्थिति हो गई। कुछ जगहों पर काम चल रहा है और पिछले कुछ महीने से सड़क खुदी पड़ी हैं। इसी को देखते हुए रोहतक रोड पर ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों की स्थिति को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें – सोमवार से सड़क पर उतरेगी दिल्ली सरकार की कैबिनेट : आतिशी
Delhi Will Be Pothole Free – गौरतलब है कि दिल्ली का रोहतक रोड जो मुंडका और टिकरी बॉर्डर होते हुए दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने का काम करता है। इस रोड़ पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों को आवाजाही भी देखी जाती है। इसके अलावा यहां पर बड़ी संख्या में इंडस्ट्रियल एरिया भी है, जहां अक्सर भारी वाहनों की आवाजाही होती है, ऐसे में यह मुख्य सड़क सुरक्षा के लिहाज से और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। शायद इसी का परिणाम है कि देर से सही लेकिन अब दिल्ली सरकार ने अपना ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।