मुगलसराय : हाल ही में वंदेभारत एक्सप्रेस पर वाराणसी में पथराव हुआ। जिसको लेकर तरह तरह की आशंकाएं जताई जाने लगीं। इधर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल के बीच पथराव करने वाले गिरोह को दबोचा। गिरोह में शामिल एक और आरोपी हुसैन उर्फ शाहिद को
मुगलसराय से गिरफ्तार कर लिया। उससे पहले वाराणसी स्थित कार्यालय में लम्बी पूछताछ की गई।फिर गुरुवार रात को उसे गिरफ्तार दिखा दिया गया। आरोपी (Another Accused Of Pelting Stones Arrested) क्यों फेंकता था पत्थर बताई वजह है।

इसे भी पढ़ें – अमेठी में दलित परिवार की हत्या, पिता बोले, ‘हत्यारों का भी यही हश्र देखना चाहता हूं’

आरोपी चन्दौली के मुगलसराय थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। वह मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। इन लोगों ने अयोध्या, लखनऊ होते हुए वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंच रही वंदेभारत पर व्यासनगर के पास पथराव किया था। इसमें सी-5 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। पथराव में हुसैन के शामिल होने की पुष्टि होने के बाद एटीएस की वाराणसी यूनिट ने उसे व्यासनगर चन्दौली के रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया।

इसे भी पढ़ें – ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने के आरोप में 12 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

Another Accused Of Pelting Stones Arrested – आरोपी हुसैन ने कुबूला कि जब ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी हो जाती थी तभी पथराव करने लगते थे। तभी खिड़कियों के पास बैठे यात्रियों का मोबाइल व अन्य सामान छीन कर फरार हो जाते थे। उसने अपने कुछ और साथियों के नाम बताए है। इनके बारे में ब्योरा जुटाया जा रहा है। एटीएस के अफसरों ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी पवन कुमार साहनी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share.
Exit mobile version